मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना Cm ayushman Aarogya Yojana 2024 www.rajasthantopnews.com



एक मई, 2021 से शुरू की गयी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। जिसे 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति परिवार किया गया एवं रुपये 5 लाख का दुर्घटना बीमा निःशुल्क प्रदान किया गया।

 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

 


वर्ष 2023-24 में प्रति परिवार निःशुल्क उपचार हेतु स्वास्थ्य बीमा कवरेज 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया है। पूर्व में पंजीकृत परिवार को 24 अप्रेल, 2023 से आयोजित मंहगाई राहत शिविरों में बीमा कवरेज राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार में एक से अधिक सदस्य की मृत्यु होने की स्थिति में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है। 


निःशुल्क श्रेणी में एन.एफ.एस.ए. के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एस.ई.सी.सी.) 2011 के पात्र परिवार, प्रदेश के समस्त विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक एवं कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार सम्मिलित हैं। शेष परिवार 850 रुपये का भुगतान कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। शेष प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। बजट 2023-24 में ई.डब्ल्यू.एस. परिवारों (8 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार) को भी निःशुल्क श्रेणी में योजनान्तर्गत शामिल करने घोषणा की गई है।

Rajasthantopnews.com

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

 


इसी प्रकार योजनान्तर्गत पात्र मरीजों को राज्य के बाहर संचालित अस्पतालों में ऑर्गन ट्रान्सप्लांट (यथा Lung, Bone Marrow, Kidney, Liver & Heart) करवाने पर हुये व्यय राशि में से उन पैकेजेज की सीमा राशि तक उपचारित मरीज को पुनर्भरण किये जाने की घोषणा की गई है। योजनान्तर्गत 869 राजकीय एवं 901 निजी चिकित्सालयों को संबद्ध किया जा चुका है, जिनके माध्यम से 1798 पैकेजेज में पात्र परिवारों के मरीजों को कैशलेस उपचार दिया जा रहा है।


एक मई, 2021 से 40 लाख से अधिक लाभार्थियों को 4455 करोड़ रुपये की कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

लेबर मजदूरी श्रमिक कार्ड लेबर कार्ड क्या है-आवश्यक दस्तावेज-लेबर कार्ड कि योजनायें जानने के लिए क्लिक करे - Click Here



Post a Comment

أحدث أقدم