Berojgari bhatta yojana rajasthan

बेरोजगारी भत्ता योजना में कोन कोन आवेदन कर सकता है और किसको कितनी राशी मिलेगी आज हम जानेंगे इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस जानकारी को अंत तक पढोगे तो आप भी सरकार द्वारा मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते की राशी का लाभ ले सकेंगे वो भी कम समय में यदि आपने फॉर्म सही सही भरा तो आइए चलते है अगली जानकारी की तरत |

बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए अभ्यार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए इसके साथ उसने कॉलेज शिक्षा पूर्ण कर ली हो अर्थात फाइनल पास हो चूका हो वो इस फॉर्म को भर सकता है अब हम आगे देखेंगे की इस फॉर्म को भरने के लिए कितनी उम्र होना जरुरी है |

बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म को भरने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम उम्र का कोई प्रावधान नहीं है केवल अधिकतम उम्र का प्रावधान है जो इस प्रकार है लड़को के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है चाहे वे किसी भी जाति या केटेगरी से हो तथा लड़कियों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है चाहे वे किसी भी केटेगरी से हो यदि कोई लड़का विकलांग है यो उसके लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष रखी गई है चाहे वे किसी भी केटेगरी से हो अब हम आगे जानेंगे की बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म में कितने पैसे मिलते है |

बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है ?

बेरोजगारी भत्ता सरकार द्वारा 2 साल तक दिया जाता है जो की लड़कों को 4000 रु प्रति माह दिया जाता है तथा लड़कियों को 4500 रु प्रति माह दिया जाता है आगे हम देखेंगे की बेरोजगारी भत्ते में इन्टरशिप क्या होती है ?

बेरोजगारी भत्ते में इन्टरशिप क्या होती है और किसे करना होता है ?

राजस्थान सरकार द्वारा जो बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है उसमे भत्ते के बदले सरकार द्वारा काम करवाया जाता है जिसमे की प्रतिदिन 4 घंटे काम करना होता है जो सरकारी विभाग में आपको 4 घंटे सेवा देनी होती है आप महीने में जितनी उपस्थिति दोगे उतना ही पैसा आपको सरकार द्वारा दिया जायेगा | अब हम आगे पढेंगे की इस फॉर्म को भरने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए |

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने के लिए क्या- क्या दस्तावेज चाहिए ?

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

 1. आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड ( आधार कार्ड अनिवार्य होगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य होगा) 
2. स्नातक कक्षा (कॉलेज पास) की अंकतालिका
3. सेकेंडरी (दसवीं कक्षा) की अंकतालिका
4. मूल – निवास प्रमाण पत्र डिजिटल वाला होना चाहिए
5. SBI बैंक के किसी भी ब्रांच में आपका खाता हो |
6. 2 फोटो
7. आय प्रमाण स्वमं का बनेगा
(आय प्रमाण पत्र कैसे बनेगा क्लिक करे - https://youtu.be/ynsWSO21lQ8
8. एसएसओ आईडी
9. जाति प्रमाण पत्र (यदि आप एससी एसटी में आते हो तो अन्यथा नहीं चाहिए) 
10. RSCIT , बीएड आईटीआई कोई भी अन्य टेक्निकल मार्कशीट जो आपके पास उपलब्ध हो

उपरोक्त सभी दस्तावेज कम्पलीट करके आप बेरोजगारी भत्ते के आवेदन SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अब हम जानेंगे की फॉर्म भरने के कितने दिन बाद बेरोजगारी भत्ता आना स्टार्ट हो जायेगा |

बेरोजगारी भत्ते कितने दिन में स्टार्ट होता है ?

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने से लेकर आपके फॉर्म 3 प्रर्किया से गुजरता है जिसमे सबसे पहले वेरीफाई होता है वेरीफाई होने में ओसत समय 03-05 महीने का होता है वेरीफाई होने के बाद एप्रूव्ड लेवल होता है जो भी इस लेवल में भी 02-03 महीने के ओसत समय होता है जिस दिनांक से एप्रूव्ड होता है उसी दिनांक से आपका पैसा स्टार्ट हो जाता है लेकिन वो आता अगले महीने में है लेकिन ध्यान रखे एप्रूव्ड होने के बाद फॉर्म को डेली चेक करते रहे क्योंकि सरकार इस समय फॉर्म में कोई भी कमी निकालेगी और उसे सही करने का समय देगी यदि दिए गए समय में आप उस कमी को पूरी नहीं कर पाते हो तो आपको बाहर कर दिया जायेगा अर्थात आपका फॉर्म स्टॉप कर दिया जायेगा |



Post a Comment

Previous Post Next Post